ईस्ट चंपारन, बिहार/नगर संवाददाताः भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में तेजपुरवा मिश्र टोला निवासी कृष्णा मिश्र 3500 रूपये अपने खाते में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान नोट दुगुना करने वाले गिरोह के दो सदस्य उनके पास पहुंचे और उन्हें प्रलाभन देने लगे कि 50 हजार रूपये का बंडल ले लीजिए और इसके बदले 3500 रूपये हमें दे दीजिए। कृष्णा मिश्र ने ऐसा करने से इंकार कर दिया इस घटना को बैंक का चैकीदार देख रहा था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और नोट दुगुना करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया।