कार्बी आंगलोंग, असम/नगर संवाददाताः असम के कार्बी आंगलैंग क्षेत्र में सेना के जवानों द्वारा तीन महिलाओं से बलात्कार करने में पुलिस के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे नौं सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। लोगों की लगभग 3000 लोगों की भीड़ ने पुलिस स्टेशन डोकमोका का घेराव किया और उन्होंने आरोपी सेना के जवानों की गिरफ्तारी की मांग की।