कार्बी आंगलोंग, असम/नगर संवाददाताः कार्बी आंग लोंग में एक सेना का जवान जो कि हरियाणा का निवासी था महिला से बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया था जिसका नाम सत्यबीर दारा था जो जाट रेजिमेंट का था, उसने अपनी ही बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।