कामरूप (महानगर),महानगर, असम। नगर संवाददाताः कामरूप में नेशनल हाईवे-31 के पुत्थीमारी क्षेत्र में बस के अनियंत्रित होने पर गिरने से 50 यात्री घायल हो गए। उनमें कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है। हादसा उस समय हुआ जब बस चालक कार को बचाते हुए बस से नियंत्रण खो बैठा। बस नलबारी के रास्ते गुहाटी जा रही थी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराय गया है।