एसएमएस के जरिए खेला गया खेल

गोलपारा, असम/नगर संवाददाताः एसएमएस स्पेमर्स ने इंटरनेट यूजर्स को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है जिसकी शुरूआत लड़की के नाम से भेजे गए डेटिंग एसएमएस से होती है। जैसे ही यूजर SMS में दिए गए Link पर क्लिक करता है वहीं से उसके अकाउंट से पैसा निकालने की शुरूआत हो जाती है। इसे यूजर एक साधारण सी बात समझकर आगे बढ़ता जाता है अंत में ठग लिया जाता है। एसएमएस से ठगी का यह नया तरीका इंटरनेट सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए नई चुनौति बन चुका है। इस नए तरीके का पता साइमेंटिक ने लगाया है। (Later news)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here