बोंगईगांव, असम/नगर संवाददाताः एनडीएफबी के आतंकवादियों द्वारा उत्तरी बोंगईगांव में लोअर असम में ग्रेनेड हमले से पांच व्यक्ति घायल हो गए उसमें तीन बच्चे भी शामिल थे। पुलिस द्वारा संदिग्ध संबंध एनडीएफबी आतंकवादियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। घायलों को लोअर असम अस्पातल में भर्ती कराया गया है।