बोंगईगांव, असम/नगर संवाददाताः असम सरकार ने बाढ़ पीडि़तों की सहायता हेतु और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 500 करोड़ रूपये की मदद की मांग की है। बाढ़ के पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है। बाढ़ से असम के 18 जिले प्रभावित हुए जिसमें धुबरी, गोलपाड़ा, चिरांग, कोकराझार और बोंगईगांव प्रमुख थे।