तीरप, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश में लघु पनबिजली प्लांट को चालू करने की योजना है। तीर्थजू एमएचएस जो कि खोंसा में 2005 में जमीन धंसने से काम नहीं कर रहा था। राज्य पनबिजली पावर सचिव ने क्षेत्र का दौरा कर इसे चालू करने के लिए डिप्टी कमिनश्नर द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर को पूरे खर्चे के ब्यौरे मे इस प्लांट को चालू करने के लिए निरीक्षण करें।