मांगीलाल चैाधरी, मदुरै/तमिलनाडुः कुंबा कोणम में पोंगल के त्यौहार पर क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें तीन टीमों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान रायल्स , इंद्रप्रस्थ टीम और रायल चैलंर्स जिस में फायनल मैच राजस्थान रायल्स और इंद्रप्रस्थ के बीच में खेला गया जिसमें राजस्थान रायल्स के कप्तान मोहन चैाधरी ने टाॅस जीतकर पहले बेटिंग का फैसला किया और राजस्थान रायल्स ने निर्धारित 15 आॅवर में 8 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए राजस्थान रायल्स की घातक गेंदबाजी के सामने इंद्रप्रस्थ की टीम 41 रन पर ढेर हो गयी। जिसमें सुर्यन 4 विकेट रमेश प्रजापत ने 2 विकेट सुरेश पटेल 2 विकेट इस तरह 25 रन से राजस्थान रायल्स ने मैच जीत लिया और मेन आॅफ वी मैच सुर्यन और टुर्नामेंट में मेन आफ द सीरियल महावीर सिंह 193 रन को दिया गया और टुर्नामेंट में ट्राफी की व्यवस्था जेपाराम जी पटेल की तरफ से दी गई।