72 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बच सकी 2 साल के मासूम की जिंदगी

तमिलनाडु/नगर संवाददाता : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक बोरवेल में गिरे 2 साल के सुजीत विल्सन की मौत हो गई। खबरों के अनुसार रेस्क्यू टीम को 72 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा मृत मिला है।
मंगलवार तड़के बोरवेल के अंदर से बदबू आने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की मौत की घोषणा कर दी। बच्चे के शव को मनाप्पराई के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। सुजीत शुक्रवार शाम को नादुकट्टुपट्टी में अपने घर के समीप खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।
सुजीत विल्सन 72 घंटों से अधिक समय से 88 फुट की गहराई में बोरवेल में फंसा हुआ था और पथरीली मिट्टी तथा बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित होने से उसकी सलामती को लेकर चिंता भी पहले ही बढ़ गई थी।

खुदाई के काम को तेज करने के लिए जर्मनी की मशीन का भी इस्तेमाल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने उसकी सलामती के लिए दुआ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here