मांगीलाल चैाधरी, मदुरै/तमिलनाडुः तमिलनाड के कुभाकोणम में पोंगल के पावन पर्व पर क्रिकेट का समारोह आयोजित किया । जिसमें तीन टीमों ने भाग लिया पहली टीम राजस्थान रायल्स दुसरी टीम इन्द्रप्रस्थ तीसरी टीम रायल्स चेलेज जिसमें फ़ाइनल मेच राजस्थान रायल्स और इन्द्रप्रस्थ के बिच खेला गया जिसमें राजस्थान रायल्स के कप्तान मोहनलाल चौधरी ने टोरस जितकर पहले बैटिग करने का फ़ैसला किया जिसमें राजस्थान रायल्स ने निर्धारित 15 ओवर मे 8 विकेट के नुकासान पर 66 रन बनाऐ राजस्थान रायल्स की घातक बलेबाजी के सामने इन्द्रप्रस्थ की टीम 41 रन पर ढेर हो गई जिसमें राजस्थान रायल्स की टिम के सुरयन 4 विकेट रमेश प्रजापत ने 2 विकेट सुरेश पटेल ने 2 विकेट इस तरह से राजस्थान रायल्स ने 25 रन ने मेच को अपने नाम कर लिया मेन आफ मेच सुरयन और टुनामेट में मेन आफ सीरीज़ महारवीरसिह ने 193 रन दिऐ और टुनामेट में ट्राफ़ी की व्यवस्था श्री जेपाराम पटेल की तरफ़ से वितरित की गई