किराए की इमारतों में चल रही हैं एसबीआई की 15,570 शाखाएं

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (वेबवार्ता)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सबसे अधिक शाखाएं किराये के स्थान पर चल रही हैं। सरकारी बैंकों की कुल 85,356 शाखाएं किराए के भवन में चल रही हैं।
119 दिसंबर, 2014 तक एसबीआई की 15,570 शाखाएं किरायों के गंतव्य से चल रही थीं। पंजाब नेशनल बैंक की 6,596 शाखाएं किराये की जगह पर चल रही हैं। इसके बाद केनरा बैंक:5,523 शाखाएं, बैंक आफ बड़ौदा:4,865, बैंक आफ इंडिया:4,516 तथा यूनियन बैंक की 4,109 शाखाएं किराये की इमारत में चल रही हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सरकारी बैंकों की किराये के स्थान वाली 4,699 शाखाओं की लीज का अभी नवीकरण लंबित है। सरकार ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अनुबंध करार के तहत अपने सभी पट्टों का नवीकरण सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here