नई दिल्ली। भारत इस साल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बना रहेगा। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के आंकड़ों के अनुसार चालू साल के पहले 11 महीनों में भारत में इस्पात उत्पादन की वृद्धि वैश्विक औसत से अधिक रही है।
जनवरी से नवंबर की अवधि में देश में 7.61 करोड़ टन का इस्पात उत्पादन किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.43 करोड़ टन रहा था। इस तरह देश में इस्पात उत्पादन 2.4 प्रतिशत बढ़ा। इस्पात उत्पादन के मामले में भारत चौथे स्थान पर कायम है। वैश्विक स्तर पर इस दौरान इस्पात उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़कर 149.77 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान अवधि में 147.14 करोड़ टन रहा था।