इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी वायुसेना के हवाई हमलों में कम से कम 18 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। एक समाचारपत्र की वेबसाइट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि हवाई हमले मादाखेल इलाके में हुए।
सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि हवाई हमलों में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के दो मुख्य कमांडरों सहित 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। ये हमले, उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर एजेंसी में स्थानीय एवं विदेशी आतंकवादियों को निशाना बनाने वाले सेना के एक अभियान के तहत किए गए। सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए क्षेत्र में 30 जून को हवाई और जमीनी हमले शुरू किए थे। सेना ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में सेना का जर्ब-ए-अज्म अभियान शुरू होने के बाद से सेना 1,100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर चुकी है।