इजरायल में तेल रिसाव से पर्यावरण पर खतरा

यरुशलम। इजरायल और जार्डन की सीमा पर तेल पाइपलाइन के फटने से बहे लाखों लीटर तेल से पर्यावरण पर भारी खतरा मंडरा रहा है। पुलिस ने बताया कि जार्डन की सीमा से लगे इवरोना रिजर्व के पास इलात एश्केलन में तेल के पाइपलाइन के फटने से हजारों क्यूबिक तेल बह गया।

इवरोना रिजर्व हिरणों और द्युमा पाम के लिए जाना जाता है। पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी गाइ सामे ने इजरायल रेडियो को आज बताया कि पूरे रिजर्व में कच्चे तेल के बहने से पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा, स्थिति को सुधरने में महीनों लगेंगे। ये इजरायल का अब तक की सबसे गंभीर प्रदूषण बढाने वाली घटना है। इजरायल रेडियो ने गत रात बताया कि यह रिसाव मरम्मत करने के दौरान हुआ। रिसाव के बाद इलात जाने वाली मुख्य सडक बंद कर दी गयी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here