जोधपुर/राजस्थान, कनाराम घांचीः नागणेच्या माता के मंदिर अधयक्ष आराबा ऊमेद सिंह ने स्वागत किया नवरात्रि की शुभकामनाएं। संध्या आरती में युवा छात्र नेता मोती सिंह जोधा मंदिर दर्शन करने पधारें
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मान सम्मान किया गया। आपके इस त्याग धैर्य को सम्पूर्ण भारतवर्ष ने निहारा हैं, सदैव संयम, धैर्य व स्वविवेक से लिए निर्णय ही व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाते हैं।
इस छात्रसंघ चुनाव मे मेरी आप से बात हुई इनके संघर्ष को मेने भी करीब से देखा आपकी यह बेदागं छवि, ओजस्वी वाणी आपको बहुत आगे लेकर जाऐगी ऐसी मेरी शुभकामनाएं। मां मातेश्वरी नागणेच्या माता से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।