गाजियाबाद, नगर संवाददाता: नगर निगम ने शहर में न्यू लिक रोड और अंबेडकर रोड को माडल सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें 11.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
न्यू लिक रोड पर गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसे में लोग जख्मी हो चुके थे। लोग लगातार सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। दैनिक जागरण ने इस संबंध में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद नगर निगम ने माडल सड़क बनाने के लिए चिन्हित की जा चुकी न्यू लिक रोड और अंबेडकर रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कराने में तेजी लाई गई। टेंडर प्रक्रिया पूरी कराने के बाद कार्यादेश जारी किया गया। न्यू लिक रोड का कार्य 6.88 करोड़ रुपये में और अंबेडकर रोड का कार्य 4.76 करोड़ रुपये में किया जाएगा। न्यू लिक रोड और अंबेडकर रोड को चौधरी मोड़ से लेकर मेरठ तिराहे तक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौसम ठीक रहा तो 15 दिन के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा।