गुरुग्राम, नगर संवाददाता: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रही हैं। जिस तरह से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा रही सुष्मिता देव व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हों फ्लेरियो को राज्यसभा सांसद का प्रलोभन देकर शामिल किया है। यहां जारी बयान में कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कीर्ति आजाद आजाद व अशोक तंवर सहित तमाम नेताओं को भी प्रलोभन देकर वे टीएमसी में शामिल कर रही हैं। इससे ममता बैनर्जी का दोहरा चेहरा सामने आ गया है। ममता बनर्जी धर्मनिरपेक्ष पार्टी को कमजोर और सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करने का काम कर रही हैं और तीसरा मोर्चा खड़ा करने की नाकाम कोशिश कर रही हैं। कैप्टन ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और दक्षिणी भारत में ममता बैनर्जी को कोई जनाधार नहीं है, इसलिए अच्छा रहेगा ममता बैनर्जी पश्चिम बंगाल की तरफ ध्यान दें। नहीं तो पश्चिम बंगाल भी उनके हाथ से निकल जाएगा। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को यदि एक मंच पर ला सकती हैं तो सिर्फ और सिर्फ सोनिया गांधी। क्योंकि उन्होंने पहले भी युपीए की अध्यक्ष रहकर 10 वर्ष मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनवाया था। आगे भी सोनिया गांधी सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाएंगीं।
उन्होंने हरियाणा में भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता की बार-बार झूठे दावे करती रही, लेकिन सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा चयन आयोग भाजपा के संरक्षण में घोटाले के अड्डे बन चुके हैं। एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर और अन्य की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि यह देश का सबसे बड़ा नौकरी घोटाला है। इसलिए इस नौकरी घोटाले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।