खेल के प्रति समर्पण ही ऊंचाईयों पर पहुंचा सकता हैः रणबीर महेंद्रा

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: दूसरे चौधरी रणबीर सिंह महेंद्रा क्रिकेट कप का शुभारंभ गुरुवार को सुल्तानपुर क्रिकेट मैदान पर हुआ। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने भी शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केवल सही दिशा में किया गया कठिन परिश्रम और खेल के प्रति खिलाड़ी का समर्पण ही उसे ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। इस अवसर पर बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भी खिलाडियों को प्रेरणा दी। इस वर्ष की वीनू मांकड ट्रॉफी के विजेताओं को बधाई दी और उन्हें ईनाम वितरित किए। इस अवसर पर मौजूद पूर्व राष्ट्रीय एवं रणजी ट्रॉफी खिलाडियों ने रणबीर सिंह महेंद्रा द्वारा दिए गए क्रिकेट के प्रति योगदान को सराहा। पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश बावा ने बताया कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की बदौलत सेंकड़ों परिवारों को रोजगार मिला हुआ है, जिनमें सभी श्रेणी के लोग शामिल हैं। वे ग्राउंड मैन से लेकर कोचिंग स्टाफ तक का काम कर रहे हैं। रणबीर सिंह महेंद्रा द्वारा दिखाए हर रास्ते पर चलते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा क्रिकेट को शीर्ष पर ले जाने का रास्ता प्रशस्त कर रही है। जिसका प्रमाण है आज भारतीय अंडर-19 की टीम में 5 खिलाड़ी और 2 खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम में शामिल हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here