नोएडा, नगर संवाददाता: भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसानों ने बुधवार को भी नोएडा प्राधिकरण के सामने जमकर हंगामा किया। वे सुबह के समय प्राधिकरण के मुख्य सहित सभी गेट पर ताला लगाकर वहीं बैठ गए। महिलाओं को आगे करते हुए उनको बैठा दिया। इससे कामकाज कराने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, 11 बजे के आसपास पुलिस ने किसानों को हटाते हुए दो गेट खुलवाए।
मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों का 84वें दिन भी बुधवार को धरना जारी रहा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्राधिकरण का दफ्तर खुलने पर किसानों ने सभी गेट पर ताला लगा दिया। हर गेट के आगे किसान बैठ गए। इससे प्राधिकरण आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे के बाद यानि 11 बजे पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्राधिकरण के मुख्य गेट व स्वागत कक्ष के सामने बैठे किसानों को हटाया। इससे प्राधिकरण के अधिकारी व आम लोग अंदर जा सके। किसान गुरुवार को मुख्यमंत्री का घेराव करने जाएंगे।
गौरतलब है कि किसानों ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सामने और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जमकर हंगामा किया था। किसानों की वजह से एक्सप्रेसवे पर छह किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया था। इसमें दो एंबुलेंस व एक महिला का शव फंस गया था। महिला के गिड़गिड़ाने के बाद भी किसान ने उसकी गाड़ी को जाने के लिए रास्ता नहीं दिया। नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में कामकाज के लिए आए लोगों से अभ्रदता की थी।