एक मुश्त समाधान योजना शिविर में हुई 37 लाख विद्युत बकाया की वसूली,भौरी रहा अव्वल

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा जिले के विद्युत उपकेंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया।

जिसमें बकाया बिल पर सौ प्रतिशत सरचार्च माफ कर उपभोक्ताओं के बिल जमा कराए गये। जिले के 08 स्थानों पर आयोजित शिविर में 37 लाख बकाया राजस्व की वसूली की गई।

मंगलवार को विद्युत वितरण खण्ड चित्रकूट के अधीक्षण अभियंता पी0 के0 मित्तल ने बताया कि शासन द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा एवं बकाया राजस्व की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिलो पर सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है।

बताया कि उक्त योजना के तहत जिले के कर्वी, भौरी, शिवरामपुर, पहाड़ी, राजापुर, रामनगर, मानिकपुर, मऊ आदि उपकेंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कर बकाया बिलों का भुगतान जमा कराया गया। बताया कि जिले के 08 स्थानों पर आयोजित शिविर में 37 लाख बकाया राजस्व की वसूली की गई। सर्वाधिक सात लाख की वसूली भौरी शिविर में हुई।

उन्होंने उपभोक्ताओं से 30 नवम्बर तक उक्त महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। जिससे विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाई से बचा जा सके। इस मौके पर एसडीओ रामशंकर गुप्ता, अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता, अर्पित पटेल आदि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here