सत्तापक्ष के इशारे पर चेयरमैन प्रतिनिधि पर लगाई गई गंभीर धाराएं: विपिन यादव

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिले में मंगलवार को नगर पालिका फतेहपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा पर कल की मारपीट की घटना पर सत्ता के इशारे पर पुलिस द्वारा गलत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा शहर के कराए गए विकास कार्यों के बल पर उनकी स्वीकार्यता एवं छवि को धूमिल करने के लिए मामूली विवाद को तूल देकर राजनीतिक लाभ लेने का कार्य किया जा रहा है। यह बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
आज शादीपुर स्थित जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चेयरमैन द्वारा शहर का चहुमुखी विकास का कार्य कराया गया है। विकास कार्यों के कारण समाजवादी पार्टी एवं चेयरमैन की बढ़ती प्रतिष्ठा से राजनैतिक दलो में बेचौनी है। चेयरमैन प्रतिनिधि की बढ़ती लोकप्रियता व सामाजिक स्वीकार्यता देखकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मामूली मारपीट के विवाद को तूल देकर उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। सदर विधायक द्वारा पुलिस पर दबाव बनवाकर वास्तविक विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर उसमें धाराएं बढ़वाई गयी है जो कि गलत है।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। वही, दूसरी ओर मनगढ़त आरोपों के आधार पर सत्ता के दबाव में गलत तरीके से धाराएं बढ़ाकर घटना को बढ़ा कर पेश करने का काम कर रही है।

उन्होंने सत्ता पक्ष पर राजनैतिक लाभ लेने के लिए मामले को तूल देने मे आरोप लगाते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि की छवि धूमिल किये जाने का आरोप लगाया। साथ ही जिला प्रशासन से मामले की जांच कर विवाद के मूल कारण के अनुसार कार्रवाई किये जाने की मांग किया।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, हाजी रफी, पप्पू सिंह, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष चौधरी मंजर यार, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो आजम खान, सभासद अरुण यादव, अरशद अनवर, ओवैस फारूकी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here