उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: लखनऊयूपी सरकार जल्द ही पशुओं के लिए ऐंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। इस ऐंबुलेंस में एक डॉक्टर, एक पैरावेट स्टाफ और एक ड्राइवर होगा। किसी का पशु बीमार है या एक्सीडेंट में घायल हो गया है तो सूचना पाते ही 15-20 मिनट में यह ऐंबुलेंस मदद के लिए हाजिर होगी।
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि जिस तरह इंसानों के लिए ऐंबुलेंस सेवा है, उसी तरह यह पशुओं के लिए होगी। इसकी शुरुआत में 515 ऐंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए एक कॉल सेंटर होगा। उसका नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर सूचना देते ही ऐंबुलेंस रवाना हो जाएगी। इससे सभी प्रकार के पशुओं को मदद मिल सकेगी।
मंत्री ने बताया कि कोई व्यक्तिगत पशु हो तो उसके मालिक सूचना देकर ऐंबुलेंस सेवा ले सकेंगे। वहीं कहीं रास्ते में कोई पशु घायल पड़ा है तो आम लोग सूचना दे सकेंगे। चौधरी ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद है कि दिसम्बर अंत तक हम यह सेवा शुरू कर देंगे।