राष्ट्रपति भवन पर आतंकी हमला समझकर हरकत में आए कमांडो. सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसी कार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए, जब एक तेज रफ्तार कार सुरक्षा घेरे को तोड़ती हुई अंदर दाखिल हो गई। हाई सिक्योरिटी जोन में सुरक्षा चूक का यह बड़ा मामला सोमवार रात का है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात एक आई 20 कार गेट नंबर-35 में सिक्योरिटी स्टॉप चेकिंग को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। सुरक्षा बल तुरंत अपनी-अपनी पोजिशन में आ गए। वायरलेस पर मेसेज फ्लैश होते ही दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों की मानें तो सभी को 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले जैसी घटना का अंदेशा लगने लगा। दिल्ली पुलिस के कमांडो ने कार का फुर्ती से पीछा किया। कार गेट नंबर-17 से एग्जिट होने के लिए जैसे ही मुड़ी, तभी उसे घेर लिया गया। कार सवार युवक-युवती को सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेकर पुलिस के हवाले किया। जांच में पता चला कि कार चला रहा युवक नशे में धुत था। कार में मौजूद युवती उसकी गर्लफ्रेंड थी। मामले में कई घंटे तक खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रपति भवन में ट्रेसपास करने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अफसर के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में 25 वर्षीय युवक साउथ दिल्ली के संगम विहार में परिवार के साथ रहता है। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। जबकि उसकी गर्लफ्रेंड परिवार के साथ ऋषिकेश की रहने वाली है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। इस मामले में सबसे पहले राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-35 से सुरक्षाकर्मियों की तरफ से वायरलेस सेट पर मेसेज दिया गया कि 2639 नंबर की एक कार काफी तेजी से सिक्योरिटी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अंदर घुसी है। इस बीच एएसआई तीरथ सिंह, कॉन्स्टेबल सुधीर ने गेट नंबर-17 के पास कार के आगे आकर उसे जबरन रुकवा लिया। कुछ ही समय में सायरन बजाती दिल्ली पुलिस की गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं।
कार चला रहा युवक नशे की हालत में था, जिसे आरएमएल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। जहां शरीर में अल्कोहल होने की पुष्टि हुई। फिलहाल पुलिस के आला अफसरों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फिर से सिक्योरिटी रिव्यू किया है। मामले में सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों की मुस्तैदी को लेकर पुलिस अफसरों ने शाबाशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here