दो लोगों के क्रेडिट कार्ड से पौन दो लाख रुपये निकाले

फरीदाबाद, हरियाणा, नगर संवाददाता: साइबर ठग ने एक क्रेडिट कार्ड धारक का मोबाइल हैक कर कार्ड से 94,940 निकाल लिए। वहीं एक महिला के क्रेडिट कार्ड से 79,815 रुपये निकाल लिए गए। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने की भी बात सामने आ रही है। साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 16 निवासी यशपाल सिंह के पास इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 12 अगस्त को उनके मोबाइल पर दो एसएमएस आए। एसएमएस देखने पर पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 94,940 रुपए निकाले जा चुके हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड का अभी तक प्रयोग ही नहीं किया है। किसी साइबर ठग ने उनके मोबाइल को हैक कर उनके क्रेडिट कार्ड से यह उपरोक्त रकम निकाली है।

इसी से मिलते-जुलते एक मामले में साइबर ठग ने जवाहर कॉलोनी निवासी लतेश भाटी के इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से 79,815 रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों पीड़ितों से शिकायत मिलने पर मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चल रहा है कि साइबर ठगों ने खरीदारी भी की है। साइबर थाना एसएचओ बसंत चौहान ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच में जुटी है। अभी तक वारदातों को अंजाम देने वाले ठगों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here