कथाकार मुकेश शर्मा को पंजाब अकादमी अवार्ड

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: पंजाब कला साहित्य अकादमी का ‘पंजाब अकादमी अवार्ड वर्ष 2021’ इस बार हरियाणा साहित्य अकादमी से कथा लेखन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध कथाकार मुकेश शर्मा को प्रदान किया जाएगा। पंजाब अकादमी के अध्यक्ष सिमर सदोष के अनुसार यह सम्मान आगामी 28 नवम्बर को जालंधर स्थित सहगल मेमोरियल हाल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
मुकेश शर्मा की तीन किताबें लघुकथा आलोचना पर, एक लघुकथा संग्रह और एक कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें हरियाणा प्रादेशिक हिदी साहित्य सम्मेलन की गुरुग्राम, सिरसा शाखाओं द्वारा और जिला प्रशासन, गुरुग्राम आदि द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जबकि उनके साहित्य पर अनेक विद्यार्थियों ने एमफिल भी की है।
मुकेश शर्मा फिलहाल विश्व भाषा अकादमी के चेयरमैन और अप्रवासी भारतीयों द्वारा चलाए जा रहे न्यूजीलैंड के पहले हिदी अखबार ‘अपना भारत’ से वरिष्ठ संपादक के रूप में संबद्ध हैं और हरियाणा के अनेक जिलों की उपभोक्ता अदालतों में अर्धन्यायिक सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। जालंधर में आयोजित इस भव्य समारोह में कथाकार मुकेश शर्मा के अलावा प्रसिद्ध साहित्यकार डा. प्रेम जनमेजय, कमलेश भारतीय, लालित्य ललित, शील कौशिक एवं जयपुर दूरदर्शन केंद्र के निदेशक केके रत्तू को भी सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here