यूपीएससी परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जिले के 63 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं का आयोजन 14 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यूपीएससी की परीक्षाओं के अंतर्गत सीडीएस, एनडीए और नेवल अकादमी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देंगे। एडीसी ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न हो। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि सीडीएस परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहला चरण सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरा चरण दोपहर 12 से दो बजे तक तथा तीसरा चरण दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगा।

एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा के लिए प्रथम चरण सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरा चरण दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है। सिद्धार्थ दहिया ने बताया कि परीक्षा के लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, साथ ही चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। उप-जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा ने परीक्षा के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here