गुरुग्राम, नगर संवाददाता: शादी से इनकार करने पर युवती के चेहरे पर केमिकल फेंकने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी भेजने के निर्देश दिए। केमिकल पड़ने से युवती की दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया था। शुक्रवार को उसकी हालत कुछ बेहतर हुई और अब दिखाई देने लगा है। एसजीटी मेडिकल कालेज में भर्ती पीड़िता का नेत्र चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।
मूल रूप से जींद की रहने युवती फरुखनगर क्षेत्र में एक कंपनी में काम करती है। वह फाजिलपुर मोड़ के पास एक पीजी में रहती है। युवती के सगे मामा के लड़के ने उसपर बुधवार शाम करीब सवा सात बजे केमिकल फेंक दिया था। हिसार निवासी आरोपित शादीशुदा होने के बाद भी युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती कई बार उसे डांट चुकी थी पर आरोपित नहीं मान रहा था।
बुधवार को वह एक बोतल में केमिकल लेकर आया था। पहले उसने पीड़िता साथ चलने को कहा जब वह नहीं मानी तो चेहरे पर केमिकल फेंक दिया था। दोनों आंख तथा हाथ और पेट के हिस्से में केमिकल पड़ने से युवती की हालत खराब हो गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान आंख की रौशनी तो आ गई लेकिन इलाज के लिए अभी उसे अस्पताल में कुछ दिन और रहना पड़ेगा।