सोनीपत, नगर संवाददाता: बिना खर्ची-बिना पर्ची मेरिट मे आने वाले हर योग्य उम्मीदवार को नौकरी मिलती है तो स्वाभाविक है पूरे घर परिवार में खुशी होती है और शासन-प्रशासन में आमजन की आस्था भी बनती है।
यह बात सोनीपत जिला के गांव रिढाऊ की भारती ने साक्षात्कार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को नौकरी में बिना किसी सिफारिश के मेरिट के आधार पर स्थान मिलना स्वप्न जैसा लगता है। उन्होंने हरियाणा की मनोहर सरकार को नमन करते हुए कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता होने से युवाओं में परीक्षाओं की तैयारियों के लिए रूझान दोगुने से भी अधिक हो गया है। कुमारी भारती ने हौसले के साथ उत्साहित होते हुए कहा कि उन्होंने मनोहर सरकार आने के बाद चार बार सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा दी और चारों बार मेरिट में स्थान प्राप्त किया। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में मेरिट में स्थान पाना उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है।