महिला विकास निगम ने विधवा योजना के तहत महिलाओं को दी ऋण राशि

सोनीपत, नगर संवाददाता: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला विकास निगम द्वारा संचालित विधवा योजना के अंतर्गत निगम के चेयरमैन एवम अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल की अध्यक्षता में 6 सदस्यी कमेटी द्वारा 21 विधवा प्रार्थीयों के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के बाद विभिन्न बैंकों के माध्यम से 21 महिलाओं को 32 लाख 40 हजार रुपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई। ताकि महिलाएं अपनी आजीविका के लिए पशु पालन, कपड़े की दुकान तथा किरयाना की दुकान आदि के व्यवसाय कर सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी महिलाओं को चौक वितरित करते हुए कहा कि हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा हर प्रार्थी को अधिकतम 50 हजार रूपये प्रतिप्रार्थी ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में दी जा रही है। जिससे महिला सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा। इस दौरान महिला विकास निगम की शिक्षा योजना के तहत 4 प्रार्थियों रूबल, महक, कीर्ति एवं मयंका को 3 लाख 57 हजार रुपये के ब्याज सब्सिडी के चौक भी वितरित किए। ताकि वे अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकें। इस मौके पर एलडीएम तुलाराम, पीओ आईसीडीएस शांति जून, डब्ल्यूसीडीपीओ गीता, महिला विकास निगम की जिला प्रबंधक रोहिता घारू सहित बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here