जनकल्याण के कार्यों में सिरसा की सामाजिक संस्थाएं सदैव अग्रणीः प्रो. गणेशीलाल

सिरसा, नगर संवाददाता: उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने रविवार को दिन राम सेवा समिति की ओर से शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में जरूरतमंदों को 101 रजाई व 51 गद्दे भी वितरित किए।

इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय नोहरिया बाजार में दिन राम सेवा समिति के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के सुपुत्र मनीष सिंगला, संस्था के प्रधान मनोहर लाल जैन, महा सचिव विनय कुक्कड़ मौजूद थे।

प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि जनसेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं होता और सिरसा जिला की सामाजिक संस्थाएं सदैव जनकल्याण के कार्यों में अग्रणीय रहती हैं। जब भी कोई संकट आया है, जिला के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। अब कोरोना काल में भी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि दिन राम सेवा समिति संस्था पिछले आठ वर्षों से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर गर्मियां में यात्रियों को पानी सेवा व सर्दियों में रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड व रैन बसेरा में गद्दे व रजाई उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रधान मनोहर लाल जैन, महासचिव विनय अरोड़ा, बलदेव स्वामी, बजाज क्लॉथ हाउस से निर्मल नरेश, राजीव लूना, रमेश साहूवाला एडवोकेट, सीए रितुल साहुवाला, सुमन मित्तल, जगदीश खारिया, राकेश गोयल भट्टे वाले, आदर्श गुप्ता, अशोक मेहता, देवेंद्र शर्मा, प्रेम प्रकाश नागपाल, मानक चंद जैन, नरेश छाबड़ा, राजन बजाज, राजेश डोडा, संत लाल गुंबर, प्रेम मोटर्स से सारांश जैन, सुरेंद्र मदान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here