समर्पण पोर्टल पर पंजीकृत कराएं पूर्व सैनिक व पेंशनरः उपायुक्त

नारनौल, नगर संवाददाता: जिला के ऐसे पूर्व सैनिक व पेंशनरों जो स्वयंसेवक के तौर पर निस्वार्थ व समर्पण भाव से समाज की सेवा करने के इच्छुक हैं वे अपने आप को हरियाणा सरकार की ओर से शुरू किए गए समर्पण पोर्टल पर पंजीकृत कराएं।

ऐसे नागरिक सामाजिक उत्थान का एक अनिवार्य अंग बन सकते हैं। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने मंगलवार को जिला के पूर्व सैनिकों व पेंशनरों की एक बैठक में कही। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस पोर्टल के संबंध में बातचीत की।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ऐसे पूर्व सैनिक तथा राज्य व केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेना चाहती है जिनके पास समय व अनुभव है। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिकों को समर्पण डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे पूर्व सैनिकों व पूर्व कर्मचारियों की शिक्षा, कौशल विकास, खेल, कृषि आदि क्षेत्र स्वयंसेवक के तौर पर सेवाएं लेना चाहती है। सरकार ‘समर्पण’ के माध्यम से उसे सकारात्मक बदलाव का वाहक बनने के लिए आमंत्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे पूर्व सैनिकों व कर्मचारियों की बड़ी तादाद है जिनके पास काफी समय है तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा अनुभव है। सरकार इनके अनुभव का लाभ लेते हुए गरीब लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। इस मौके पर नगराधीश अमित कुमार तथा जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड ) सतेन्द्र कौशल सहित पूर्व सैनिक तथा पेंशनर भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here