घर में घुसकर मारपीट कर धमकाने के मामले में दो काबू

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने हथियार के बल पर घर में घुसकर मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों सुमित पुत्र देवेन्द्र निवासी रिठाल जिला रोहतक व अंकित पुत्र देवेन्द्र निवासी जाजी हाल सैक्टर-23 शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
रोहित पुत्र औमप्रकाश निवासी मुण्डलाना ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि जितेन्द्र उर्फ ढीलू व अंकित पुत्र नरेश निवासी महमुदपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। थाना सदर गोहाना पुलिस ने आरोपी अर्पित पुत्र नरेश को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी ने बताया था कि पहले हुये लडाई-झगडे की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल दो अन्य उक्त आरोपियों सुमित व अंकित को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here