वकील के हत्यारोपी का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: फेज-2 स्थित गांव इलाहाबास में वकील की हत्या करने वाले आरोपी का एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उसकी लोकेशन हरियाणा सहित आसपास के जिलों में मिल रही है। पुलिस की चार टीमें लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
इलाहाबास निवासी निशांत पीलवान सूरजपुर जिला न्यायालय में अधिवक्ता थे। उनकी 25 अक्तूबर की रात घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने फेज-2 थाने में निशांत के भतीजे संदीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया था कि करोड़ों रुपये की पुश्तैनी जमीन के विवाद के चलते निशांत की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। संदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस को आरोपी की लोकेशन हरियाणा, गाजियाबाद और हापुड़ सहित अन्य जगहों पर मिल रही है। लेकिन, एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की लोकेशन हरियाणा के आसपास मिल रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here