जेवर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मोहल्ला सलिलयान जेवर निवासी प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है। वह रविवार शाम माता मंदिर के समीप से सवारियों को छोड़कर बस स्टैंड की ओर जा रहा था। रास्ते में वाहन को साइड देने के दौरान उसका ई-रिक्शा पलट गया। उसके नीचे दबने से प्रदीप के दाएं पैर की हड्डी टूट गई और वह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार जारी है।