नोएडा के किसानों ने गांव-गांव पंचायत की

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: प्राधिकरण से अपनी मांगों मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे नोएडा के किसानों ने रविवार को आकूतपुर, हाजीपुर और सलारपुर गांव में पंचायत की। किसानों ने ग्रामीणों से एकजुट होकर प्राधिकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की। इस दौरान ऐलान किया गया कि हरौला बारातघर में सोमवार को एक बार फिर से किसानों की बड़ी पंचायत होगी। इस पंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को दो माह पूरे हो गए हैं। इस आंदोलन में तीन हजार से अधिक किसानों के खिलाफ पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। भारतीय किसान परिषद का कहना है कि उनका आंदोलन लगातार तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं। वे इस बार झूठे आश्वासनों पर नहीं मानेंगे। किसानों में जनप्रतिनिधियों को लेकर गुस्सा बढ़ रहा है। वे इसको फेसबुक और ट्विटर के जरिये दर्शा रहे हैं।

आंदोलन का नेतृत्व करने वाले सुखवीर पहलवान ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि जनता की नहीं सुनेंगे और उनके साथ खड़े नहीं होंगे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना ही होगा। किसानों के आंदोलन में उनके साथ आकर उनकी आवाज न उठाने वाले जनप्रतिनिधि तैयार रहें, उनका गांवों में अब इन्हीं किसानों से आमना-सामना होगा और यहां पर उन्हें किसानों के सवालों के जवाब भी देने होंगे और उनसे नजरें भी मिलानी होंगी। रविवार को पंचायत में जयराम मुखिया, बाबूराम आर्य, जयप्रकाश, सचिन अवाना, सुरेंद्र प्रधान, सुधीर चौहान, तरुण भाटी, अशोक चौहान और अरुण भाटी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here