नोडल अधिकारी ने दिनभर तमकुराज तहसील क्षेत्र के हुए प्रशासनिक कार्यों के अलावे लोगों की समस्याओं को जाना

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नोडल अधिकारी श्री पी गुरुप्रसाद एवं जिलाधिकारी के द्वारा आज तमकुहीराज तहसील का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तहसील कक्ष, अभिलेखागार कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, न्यायालय कक्ष, कानूनगो कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने तहसील दिवस रजिस्टर, वरासत रजिस्टर,आइ जी आर एस की फाइल का निरीक्षण किया। कानूनगो कार्यालय में उन्होंने खेसरा, खतौनी रजिस्टर देखा, कंप्यूटर कक्ष नकल प्राप्त करने की स्थिति जानी गयी, न्यायालय कक्ष में लंबित वादों की सूची देखी गयी। इस क्रम में अधिवक्ताओं से भी वह मिले अधिवक्ताओं ने वाद के विलंबित निस्तारण की समस्या बताई। कंप्यूटर कक्ष में उन्होंने ऑपरेटर से पूछा की कुल कितने नकल जारी हुए हैं, नकल लेने में कितना समय लगता है। वहां नकल लेने आये लोगो से उन्होंने पूछा कि नकल लेने में पैसे की भी डिमांड की जाती है क्या। अभिलेखागार के निरीक्षण में खतौनी रजिस्टर को चेक किया।

वकीलों की समस्याएं के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट को चलाने में सहयोग कीजिए अधिवक्ताओं को उपजिलाधिकारी के साथ सामंजस्य बिठाते हुए मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया। नोडल ने कहा कि बार और बेंच मुवक्किल के बारे में सोचें आप का फोकस मुवक्किल पर होना चाहिए एवं अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए मामलों का शीघ्र निस्तारण में सहयोग करें। उन्होंने पत्रकारों से भी तमकुहीराज तहसील की समस्याए जानी। पत्रकारों ने गन्ना अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों की कमी, बाढ़ से होने वाले नुकसान, आवेदनों का संतोषजनक निस्तारण नहीं इन सब समस्याओं के बारे में बताया। नोडल अधिकारी महोदय ने तहसील कक्ष में तहसील दिवस पर आवेदन के निस्तारण की स्थिति, आवासीय /अनावसीय भवन निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। लंबित आवेदनो के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देश भी दिया। नोडल अधिकारी पी0 गुरुप्रसाद एवं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने आज तमकुहीराज विकासखंड के बगही ग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वे प्रथमतः नए बने आवासों का निरीक्षण किया। इस क्रम में लाभार्थी पार्वती जिनका आवास प्राकृतिक आपदा आगलगी कि वजह से जल गया था उनके निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया, शौचालय का निरीक्षण कियागया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोतीचंद के मकान का उन्होंने निरीक्षण किया। मकान के फर्श नहीं होने पर उसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया गया। ग्राम निरीक्षण के क्रम में चंपा देवी ने उन्हें सड़क पर जलजमाव की समस्या से अवगत कराया नोडल अधिकारी ने 03 महीने में सड़क बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। बगही ग्राम में निर्मित सामुदायिक शौचालय में प्रतिदिन 100 व्यक्ति द्वारा शौचालय का इस्तेमाल किया जाता है। शौचालय की सफाई व व्यवस्था देखकर उन्होनें संतोष व्यक्त किया।

बगही आंगनवाड़ी केंद्र में उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आनगांवड़ी केंद्र पर चौपाल का आयोजन किया गया था उस चौपाल में नोडल अधिकारी,जिला अधिकारी ने सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस संदर्भ में सड़क, रास्ता, जर्जर तार की समस्या, बिजली बिल की समस्या, स्वच्छ पेयजल, इंडिया मार्का हैंड पंप, स्वास्थ्य केंद्र, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय, पात्र गृहस्थी, अंत्योदय राशन कार्ड धारक, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई। और ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी गई तथा संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देशित किया गया।

नोडल अधिकारी पी0 गुरु प्रसाद एवं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय दवा वितरण कक्ष, शौचालय, डेंटल सर्जन कक्ष, चीफ फार्मासिस्ट कक्ष, शीत गृह, इमरजेंसी रूम, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया।

दवा वितरण कक्ष में उन्होंने यह पूछा कि कैसे मरीज आ रहे हैं, बुखार के कितने मरीज है एवं अन्य बीमारियों के कितने मरीज हैं। पर्ची के लिए कितने पैसे लिए जाते हैं। क्या टाइमिंग है आदि।इसके बाद वे डेंटिस्ट कक्ष में गए वहां आवश्यक पूछताछ की फिर पुरुष शौचालय में जाकर उन्होंने शौचालय की स्थिति देखी। चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में गए वहां पर जाकर दवाइयों के विषय में जानकारी ली, उनसे पूछा गया कि दवा को ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जा रहा है कि नहीं, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर चीफ फार्मेसिस्ट सैफुल्ला पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए इस क्रम में नोडल अधिकारी मरीज से भी मिले उनकी दवाइयों का निरीक्षण किया साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी थे। मरीज से पूछताछ की गई की जो दवाइयां उन्हें दी गयी उससे उन्हें फायदा हुआ कि नहीं।

इसके बाद नोडल ने इमरजेंसी रूम का निरीक्षण किया। इमरजेंसी रजिस्टर मंगवा कर देखा। महिला वार्ड के निरीक्षण के क्रम में महिला चिकित्सकों की कमी की समस्या सामने आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। नोडल ने जनरल वार्ड व टेलीमेडिसिन केंद्र का भी निरीक्षण किया।

शीत गृह के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोविड वैक्सीन के रखरखाव हेतु उपयुक्त व्यवस्था व तापमान की जानकारी ली। इस क्रम में वे सी एस सी में बने टीका केन्द्र भी गए व स्थिति जानी। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में पत्रकारों ने आये दिन सड़क दुर्घटना की वजह से ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की आवश्यकता को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here