26 नवंबर को शुरू करेगी 64 वीं करेगी घरेलू उडान

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्पाइस जेट की पांच सदस्यीय तकनीकी टीम शुक्रवार को पहुंची। टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक बिंदु पर चर्चा की। इसके बाद टीम ने अपरन, एटीसी और रनवे का निरीक्षण किया।
आगामी 26 नवंबर से स्पाइस जेट कुशीनगर एयरपोर्ट से 64वीं घरेलू उड़ान आरंभ करने जा रही है। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिन-जिन बिंदुओं का जिक्र कर अपने मानक को बताया है, उस मानक का भौतिक सत्यापन करने यह तकनीकी टीम दिल्ली से आई थी।
टीम ने टर्मिनल बिल्डिंग के आरक्षित लांज में एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी, उप महाप्रबंधक सिविल एनपी कोरी, उप महाप्रबंधक एटीसी संजय नारायण, सुरक्षा अधिकारी संतोष मौर्य के साथ बैठक की। टीम मानक को लेकर एक प्रोफार्मा ले आई थी। उसके एक-एक बिंदु पर विचार-विमर्श कर उसे भरा।
इसके बाद टीम के लोग सुरक्षा को लेकर बाउंड्रीवाल, टेक ऑफ व टेकओवर प्वाइंट, एटीसी टॉवर पहुंचे। वहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। अपरन पर एक साथ जहाज पार्किंग की जानकारी ली। फायर बिल्डिंग पहुंचकर उसकी क्षमता व उसकी तकनीकी गुणवत्ता देखी। टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचकर आगमन और प्रस्थान में मौजूद सुविधाओं को देखकर संतुष्ट हुए।
हालांकि कुशीनगर एयरपोर्ट लाइसेंस एयरपोर्ट है, जिसका लाइसेंस डीजीसीए नागर विमानन महानिदेशालय एक-एक बिंदु का निरीक्षण करने के बाद ही जारी करता है। टीम के सदस्य अपने पदनाम सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखते हुए सार्वजनिक करने से इनकार कर दिए, लेकिन सभी स्पाइस जेट के उच्चाधिकारी ही थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here