पहली बार भारत के असंगठित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है राज्य व केंद्र सरकार: विनय जायसवाल

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कुशीनगर जिले के नगर पालिका परिषद पडरौना द्वारा शुक्रवार को दीपोत्सव मेला का आयोजन पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में किया गया। मेले का प्रमुख उद्देश्य रेहड़ी पटरी व अन्य निचले तबके के लोगों को व्यापार के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना बताया गया। मेले के उद्घाटन समारोह में पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय जायसवाल ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। आने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारें तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित के लिए कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता से अब तक किसी भी सरकार द्वारा सदैव ही उद्योगपति समूहों के बारे में ही सोचा जाता था! लेकिन पहली बार भारत के असंगठित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम राज्य व केंद्र द्वारा किया जा रहा है। लॉकडाउन काल से अब तक 80 करोड़ लोगों को महीने में दो बार निःशुल्क राशन किसान सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाओं को उन्होंने अभूतपूर्व बताते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सह संयोजक रामेश्वर कुशवाहा, रेहड़ी पटरी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक संदीप मद्धेशिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ ए एन सिंह के अलावा श्याम साहा,महेंद्र चौधरी,अशोक गुप्ता,नीरज मिश्रा,भरत चौधरी, गौतम गुप्ता, आकाश वर्मा, आलोक विश्वकर्मा, विजय शर्मा,मदन सिंह, अर्जुन पटेल, गोविंद रौनियार,अनूप गोंड, आनंद रावत, विनय मद्धेशिया, सहित सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here