कांग्रेसियों ने किया डेंगू पीड़ितों को भोजन वितरित

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास मंगलवार को 42 वें दिन भी निशुल्क रसोई लगवाई गई। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 42 दिन में लगभग 42000 से ज्यादा लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और इसी प्रकार से जनसेवा करते रहेंगे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, वरिष्ठ कांग्रेसी आदेश यादव, राकेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, हरेंद्र शर्मा, कौशल किशोर यादव, अभिषेक पचौरी आदि लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here