अखिलेश यादव का 400 सीट का दावा, गैर जिम्मेदार बयान-प्रो0 एस पी सिंह बघेल

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 400 सीट के दावे वाले बयान को गैर जिम्मेदारान बताया है। उनका कहना है कि जव तीन माह चुनाव में शेष है तव वह साईकिल आदि यात्रा निकाल रहे है। इससे पहले वह आरामगाह में थे। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो0 एस पी सिंह बघेल फिरोजाबाद में महर्षि बाल्मीक की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। यहां उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना व किसानों को किसान सम्मान निधि व बीमा फसल योजना का लाभ दिया है। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि जिन कानूनों को लोकसभा व राज्यसभा में पास किया गया है वह किसानों के हित में है। केन्द्रीय मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुये कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव देश के बड़े नेता है इसीलिये उन्हें धरती पुत्र के नाम पर जाना जाता है लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि धरती पुत्र के घर में एक ट्विटर पुत्र पैदा हो गया है जो केवल ट्विट करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here