पलवल, हरियाणा, नगर संवाददाता : भाई के हिस्से वाली जमीन पर किए गए कब्जे को छोडने के लिए 30 लाख रुपये व ढाई बीघा जमीन की मांग की गई। इस आरोप में गदपुरी थाना पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला किया है। गदपुरी थाना प्रभारी जंगशेर ने सोमवार को बताया कि गांव हरफली निवासी महेन्द्र सिंह ने जेएमआईसी ज्योति मेहरा की कोर्ट में अपील दायर किया। अपील में कहा गया कि वह दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है और नरेला स्थित सेक्टर 10 में रहता है। अपने हिस्से की जमीन को पट्टे पर कास्त के लिए देता है। बीते दिनों उसके भाई रघुबीर, रघुबीर के बेटे मनोज, भूपेन्द्र, पत्नी मेमबती, भूपेन्द्र की पत्नी कविता, मनोज की पत्नी मोना और सुखबीर सिंह पत्नी महेन्द्री ने जमीन पर कब्जा कर लिया। तार फेंसिंग तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दी। कब्जा हटाने की एवज में 30 लाख रुपये और ढाई बीघा जमीन की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।