नई दिल्ली, नगर संवाददाता : फर्जी दस्तावेज पर प्लॉट बेचने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शमशुद्दीन के रूप में की गई है. उसने शाहदरा इलाके में एक प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था. इस बाबत वर्ष 2017 में मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह के अनुसार, कड़कड़डूमा अदालत के आदेश पर आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी और जालसाजी का एक मामला दर्ज किया था. शिकायत में एक कंपनी की तरफ से बताया गया कि गोकुलपुरी इलाके में वह कॉलोनी बनाते हैं. उन्होंने कैलाश नगर नाम से एक रेजिडेंशियल कॉलोनी बनाई थी. लगभग 81 बीघा जमीन में उन्होंने प्लॉट काटे थे. उन्हें बाद में पता चला कि इनमें से कुछ प्रॉपर्टी को फर्जी दस्तावेजों पर कुछ लोगों ने बेच दिया है. इसे लेकर 17 मामले उन्होंने दर्ज करवाए थे. आर्थिक अपराध शाखा में शमशुद्दीन नामक आरोपी के ऊपर बी-45 प्लॉट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी.
छानबीन के दौरान दस्तावेजों की जांच की गई. इससे पता चला कि फर्जी दस्तावेज आरोपी द्वारा तैयार किए गए हैं. आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज मामले में शमशुद्दीन ने फर्जी तरीके से डील दूसरे शख्स के नाम पर की थी. यह प्रॉपर्टी शमशुद्दीन ने साल 2012 में बेबी जैन और रेखा चौधरी के नाम पर की थी. शमशुद्दीन ने खुद को साल 2002 से इसका मालिक बताया था. पुलिस टीम को यह भी पता चला कि शमशुद्दीन इस तरीके से कई फर्जी प्लॉट बेच चुका है. हाल ही में एक गुप्त सूचना पर एसीपी नगीन कौशिक की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवदेव की टीम ने शमशुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया शमसुद्दीन इटावा का रहने वाला है. वह पहले सब्जी कारोबारी था. इस दौरान कुछ जालसाजों से मिला जो फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी को बेचते थे. वह ऐसी प्रॉपर्टी को चिन्हित करता था, जिस पर किसी का मालिकाना हक न हो और उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेच देता था. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि प्रॉपर्टी खरीदते समय अच्छे से उसके दस्तावेजों की जांच कर लें. इसके लिए एमसीडी और डीडीए से मदद ले सकते हैं. ऐसा करने से वह ठगी के शिकार नहीं होंगे.
Home National Delhi & NCR फर्जी दस्तावेजों पर प्रॉपर्टी बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार, ऐसे किया फर्जीवाड़ा