दिल्ली में पानी के टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत, आरोपित फरार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : डाबड़ी थाना क्षेत्र में एक टैंकर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर एकत्र लोगो ने आक्रोश जताया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक का नाम बंटी है। मामला महावीर एंक्लेव पार्ट-दो का है।
यहां पानी का टैंकर पावर हाउस नाला रोड से महावीर एंक्लेव पार्ट दो की गलियों की ओर जा रहा था। करीब ढाई बजे मुख्य गली में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक बंटी अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं, एक अन्य मामले में विवेक विहार इलाके में हथियारबंद बदमाश एक डाक्टर दंपती के घर में घुस गए। बदमाश घर सामान पार करने लगे, तभी दंपती की आंख खुल गई। पीड़ित डाक्टर ने शोर मचाया तो बदमाशों ने चाकू से उनपर वार कर दिए। डाक्टर के घायल होने पर बदमाश घर से लाखों रुपये की नकदी, गहने व मोबाइल फोन लेकर लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में डाक्टर अमित अरोड़ा को डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here