बच्चा पैदा नहीं होने पर सास ने जेठों से संबंध बनाने का विवाहिता पर डाला दबाव

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने जमकर उत्पीड़न किया। बच्चा पैदा नहीं होने पर सास ने पीड़िता को तीन जेठों से संबंध बनाने का दबाव डाला और तीनों ने उनके साथ जबरदस्ती की। आरोप है कि पति से शिकायत करने पर जमकर मारपीट की गई और पति जबरन उन्हें मायके छोड़ गया। जाते हुए पति मायके में ही उन्हें तीन तलाक दे गया। इस संबंध में पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी मसूरी क्षेत्र में हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार पैसे खर्च किए थे लेकिन ससुराल पक्ष इससे खुश नहीं था और लगातार दहेज की मांग कर रहा था। इसके चलते उनका उत्पीड़न चल रहा था। इस बीच मायके पक्ष ने उनकी बहन की शादी की तो उसमें कार व प्लाट दहेज में दिया। इससे आरोपित और ज्यादा परेशान करने लगे और दहेज में दो लाख रुपये, कार व प्लाट मांगने लगे। इस बीच उन्हें बच्चा नहीं हुआ तो सास ने तीन जेठों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला। सास की सहमति से जेठों ने कई बार उनके साथ जबरदस्ती की लेकिन किसी तरह से उन्होंने अपनी अस्मत बचाई। पीड़िता तब से मायके में रह रही है। नगर कोतवाली प्रभारी अमित खारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here