गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक वर्ष पहले हुई विधायक अजितपाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित अजितपाल के भाई गिरीश त्यागी के खिलाफ कोर्ट की अवेहलना की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले में जल्द ही गिरीश की संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रही है। पूर्व में कोर्ट द्वारा आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन वह अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
सिहानी गेट थाना प्रभारी एवं मामले के विवेचनाधिकारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि नौ अक्टूबर 2020 को लोहियानगर में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने नरेश त्यागी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान मामले में सद्दीकनगर निवासी जितेंद्र त्यागी व मनोज कुमार, मोदीनगर निवासी विपिन शर्मा व अर्पण चौधरी और लोहियानगर निवासी गिरीशपाल त्यागी के नाम प्रकाश में आए थे, जिनमें से आरोपित गिरीशपाल त्यागी को छोड़कर अन्य सभी आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। लेकिन घटना के बाद से गिरीशपाल त्यागी लगातार फरार चल रहा है। फरारी के चलते 27 नवंबर 2020 को कोर्ट द्वारा गिरीशपाल त्यागी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए। साथ ही इसी वर्ष 18 मार्च को कोर्ट ने उसके खिलाफ 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा भी की। पुलिस द्वारा इसका नोटिस पांच सितंबर को तामील करा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 82 सीआरपीसी तामीली का समय पूरा होने के बाद भी गिरीश कोर्ट में हाजिर हुआ। पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर जल्द ही गिरीशपाल त्यागी की संपत्ति की कुर्की करेगी।