मोदीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : कस्बा पतला स्थित चौधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को शराब पीकर कॉलेज के ही चपरासी ने गोली मारने की धमकी दी है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की शिवपुरी गली नम्बर चार निवासी सुनील कुमार कस्बा पतला स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है। सुनील कुमार ने बताया कि शाम को पौने आठ बजे के आसपास मेरे कॉलेज का चपरासी शराब पीकर मेरे घर आया। उसने आते ही अचानक गाली देना शुरू कर दिया और आठ दिन के अंदर गोली मारने की धमकी देकर चला गया। थानाप्रभारी मोदीनगर ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने चपरासी संजीव कुमार निवासी संतपुरा कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।