गाजियाबाद, नगर संवाददाता : गांव जलालाबाद में दिल्ली से रिश्तेदारी में मिलने के लिए आए एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। गंभीर हालात में उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया है।
दिल्ली के बुराड़ी निवासी 32 वर्षीय युवक कुछ दिन पहले गांव जलालाबाद में अपने रिश्तेदारी के पास आया था। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। कमरे के अंदर धुआं उठता देखकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद परिजनों ने युवक को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पर कर्ज था और उसे कर्जदार काफी परेशान कर रहे थे। इसी से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया है। थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि युवक के आग लगाने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच की जाएगी।