गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : अब लोग सरकारी नर्सरी से सस्ते दामों पर देसी-विदेशी फूलों के प्लांट खरीदकर अपने घर और आंगन को संवार सकेंगे। यह सस्ते पौधे जिला उद्यान विभाग की कविनगर स्थित नर्सरी से उपलब्ध होंगे। अभी तक इस नर्सरी में सिर्फ फलदार पौधे ही मिलते थे। इस कारण लोगों को प्राइवेट नर्सरी से महंगे दामों पर पौधे खरीदने पड़ते थे।
शहरी क्षेत्र में बडी संख्या में नगर निगम, जीडीए की ग्रीन बेल्ट पर प्राइवेट नर्सरी संचालित हैं। इन प्राइवेट नर्सरी में पौधों की कीमत 50 रुपये से शुरू होकर हजार तक पहुंच जाती है। महंगे दाम होने के कारण काफी लोग पौधे घर की बगिया में नहीं लगा पाते थे। इतना ही नहीं, कई बार प्राइवेट नर्सरी वाले लोगों से मुंह मांगी कीमत तक वसूल लेते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। सरकारी नर्सरी में भी लोगों को सस्ते फूल वाले पौधे मिलेंगे। इससे लोगों को घरों में ज्यादा से ज्यादा सुंदर फूलों वाले पौधे लगाने का मौका मिलेगा।
अभी तक उद्यान विभाग केवल बड़े फल वाले व छायादार पौधे की अपनी नर्सरी में रखता था। यहां से लोग अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें सस्ते दामों पर खरीदकर ले जाते थे। इस दौरान सरकारी नर्सरी में छोटे बगीचे वाले पौधे रखने व बेचने की इजाजत नहीं थी। उद्यान विभाग की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको शासन ने मंजूरी दे दी है।
विभाग के अधिकारियों की मानें तो फूल वाले पौधे खरीदने के लिए पौने दौ लाख रुपये और रखरखाव के लिए चार लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृत हुई है। इस फंड से फूल व इंटीरियर वाले पौधों के लिए नया लॉन बनाकर उसममें हेज ऐज, गुलाबबाडी का रखरखाव, सीजनल पौधे तैयार करने का काम किया जाएगा।
कविनगर स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी दो हेक्टेयर में बनी हुई है। जहां बड़े-बड़े फलदार पेड़ों के प्लांट हमेशा उपलब्ध रहते हैं। अब नई व्यवस्था के साथ यहां गुलदाउदी, गुलाब, डहेलिया, गुडहल, गैंदा, ऑर्किड, विभिन्न प्रकार के खूबसूरत पाम, इंडोर व आउटडोर प्लांट आदि उपलब्ध हो सकेंगे। इनके दाम भी दस रुपए से शुरू होकर 50 रुपए के तक होंगे।
जिला उद्यान विभाग के प्रयासों से अब लोग सरकारी नर्सरी में भी फूल वाले पौधे ले सकेंगे। काफी समय से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था। शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर सहमति मिल गई है।