बावरिया गैंग के आठ सदस्य पकड़े गए

साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : त्योहारों के समय लोगों के बैग सहित अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का सोमवार को साहिबाबाद पुलिस ने खुलासा किया। गिरोह के आठ सदस्यों को तुलसी निकेतन बॉर्डर के पास ऑटो स्टैंड से पकड़ा गया। आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों से सामान चोरी करते थे। पुलिस ने चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण सहित तमंचे व चाकू बरामद किए हैं। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को तुलसी निकेतन बॉर्डर के पास ऑटो स्टैंड से बावरिया गैंग के आठ लोगों को पकड़ा। इनमें संजू, अमित, कुलदीप, सुदीप, राजुब आपस में सगे भाई हैं। सभी गांव छौलस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं। जबकि अन्य तीन सोनू, सुमित, राजू को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी है कि सभी बावरियां गैंग के सदस्य हैं। एनसीआर क्षेत्र में ऑटो, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले जगहों पर आने जाने वाले यात्रियों के बैग व पर्स को निशाना बनाते थे। मौका पाकर उसमें रखे सामान, पैसे, गहने सहित अन्य सामान चोरी कर लेते थे। इस दौरान इनके पास से तीन तमंचे, पांच कारतूस, पांच चाकू सहित आठ जोड़ी बिछुए, तीन अंगूठी, तीन जोड़ी कान के टॉप्स व एक मांग का टीका बरामद किया गया। पुलिस सभी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here